Dhari Devi मंदिर में अब हुआ घंटी विवाद, भैरव सेना ने मंदिर समिति और प्रशासन को दी चेतावनी : देखें वीडियो

0
शेयर करें

विनय भट्ट श्रीनगर

श्रीनगर-धारी देवी मंदिर में लगी घंटियों की नीलामी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में भैरव सेना भी कूद गई है. आज हरिद्वार से धारी देवी मंदिर पहुंचे भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गयी घंटियों की नीलामी का विरोध किया. भैरव सेना ने धारी देवी मंदिर समिति और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर घंटियों को नीलाम किया गया तो, भैरव सेना सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होगी.धारी देवी मंदिर में भैरव सेना के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही पुलिस सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी मंदिर में मौजूद रहे. इस दौरान कोतवाली श्रीनगर से एसएसआई संतोष पैथवाल की अगवाई में भारी पुलिस बल मन्दिर में मौजूद रहे और तहसीलदार श्रीनगर श्रेष्ठ गुनसोला भी धारी देवी में मौजूद रहे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X