दुखद खबर:टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत: परिवार में मचा कोहराम

पिकअप वाहन में सवार मां बेटे के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत,घटना से परिवार में मचा कोहराम।

electronics

अल्मोड़ा. लमगड़ा विकासखंड के गोली मोहर जाने वाली सड़क पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, पिकअप के पहिए की चपेट में आने से महिला और उसके मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता देवी (पत्नी आन सिंह) अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता फर्त्याल (पत्नी मनोज सिंह फर्त्याल) के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी। तीनों लमगड़ा से पिकअप संख्या (UK 01सीए1276) में सवार थे। लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से बाहर छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया पिकअप का दरवाजा कैसे खुला यह जांच का विषय बन गया है। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम है।