June 3, 2023


Big breaking हरिद्वार में इस वजह से फिर टले पंचायत चुनाव

शेयर करें




उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-167/XII (1)/22-86 (16)/2019- TC दिनांक 24 मार्च, 2022 के द्वारा जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की गई थी।

उल्लेखनीय है कि शहरी विकास अनुभाग-3 उत्तराखण्ड़ शासन की अधिसूचना संख्या – 166 (2) / IV (3)/2022-1(7 न०नि०) / 2021 दिनांक 31 मार्च, 2022 के द्वारा जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड लक्सर के ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर नगर पंचायत में गठित हो जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत हरिद्वार व क्षेत्र पंचायत लक्सर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हो रहे है, जिस कारण जनपद हरिद्वार में पुनः परिसीमन कराये जाने की अपरिहार्यता है।

अतः उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-181(1)/XII (1)/22-86 ( 16 ) / 2019 – TC दिनांक 02 अप्रैल, 2022 के कम में इस कार्यालय की विज्ञप्ति संख्या- 1832 / पं0-7/ त्रि0पं0नि0 / आरक्षण / 2021-22 दिनांक 26 मार्च, 2022 द्वारा निर्गत जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X