June 3, 2023


बडी खबर- उत्तराखंड की इस विधानसभा सीट पर -पति पत्नी में घमासान-टिकट कटने से नाराज पत्नी निर्दलीय कूदी चुनावी मैदान में

शेयर करें




वो कहावत सुनी ही होगी… ”राजनीति में कोई सगा-सम्बंधी नहीं होता” इस कहावत को चरितार्थ किया है
सोमेश्वर..51, विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर में कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे हैं। लेकिन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बले निवासी बलवंत आर्य तथा उनकी पत्नी मधुबाला आर्य एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बलवंत आर्य को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मधुबाला आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है।
बताते चलें कि बलवंत आर्य और मधुबाला आर्य 2 दशक से अधिक समय तक भाजपा में सक्रिय रूप से राजनीति कर चुके हैं। मधुबाला आर्य ने भारतीय जनता पार्टी से सोमेश्वर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। और उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया है। जबकि बलवंत आर्य ने एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के बैनर तले जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया है। दोनों पति पत्नियों के चुनाव मैदान में उतरने से क्षेत्र में काफी चर्चा है। नाम वापसी के दिन तक देखना होगा कि आखिर दोनों चुनाव मैदान में डटे रहते हैं या कोई अन्य निर्णय लेते हैं।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X