पौड़ी हादसा ताजा अपडेट:सर्च आप्रेशन जारी

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

पौड़ी जिले के पाबौ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस और एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है अब एसडीआरएफ टीम नदी में तैरकर भी अन्य व्यक्तियों की खोजबीन भी जुटी है दरअसल पुलिस को अब तक घटनास्थल के आस पास से मिले 4 बैग्स और अलग अलग 4 मोबाइल और जूतों के आधार पर ये संभावना जताई जा रही है की कार में 4 लोग सवार थे लेकिन अब तक सिर्फ एक व्यक्ति का शव ही रेस्क्यू टीम खोज पाई है जिसकी पहचान देबू गुसाईं नाम से हुई है जो की पाबौ क्षेत्र के चैड गांव का रहने वाला था वहीं अन्य लोगो की तलाश में पुलिस और रेस्क्यू टीम जुटी हुई है बताते चले की बीती देर रात एक ऑल्टो कार न्यार नदी में जा गिरी घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन घटनास्थल के पास जारी है।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X