June 2, 2023


पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बड़ा दिल दिखाया, तीन अनाथों का पालन पोषण शिक्षा का जिम्मा उठाया

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने नलाई गांव के तीन अनाथ बच्चों को हर माह 5 हजार की आर्थिक सहायता खुद के व्यक्तिगत खर्चे से देने का बेडा उठाया है दरअसल नलाई गांव से 3 बच्चों को लेकर भाजपा के एक कार्यकर्ता विधायक कार्यालय पहुंचा जहां उसने बच्चों के समक्ष आ रही आर्थिक दिक्कतो को विधायक पौड़ी के समक्ष रखा। स्थानीय युवा कोमल सिंह ने बताया कि तीनों अनाथ बच्चों के पढाई अभी जारी है ऐसे में बच्चों के समक्ष जीवन यापन करने के लिये आर्थिकी का कोई जरिया फिल्हाल नहीं है। जिसके बाद पौड़ी विधायक ने है ने बच्चों को हर माह व्यक्तिगत खर्चे से 5000 की मद्द करने का आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि वह मदद उनके ग्रेजुएशन तक इसी तरह देते रहेंगे और साल में स्कूल के हर खर्चे को भी वह अपने व्यक्तिगत खर्चे से करेंगे।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X