ऋषिकेश में हरेला को वृहद स्तर पर मनाने की तैयारी: कार्यक्रम को सफल बनाने का नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी का प्रयास जारी

 

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत हरेला पर्व के अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 7 000 से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

electronics

 

शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा समस्त विभागों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी की बैठक का आयोजन करते हुए जानकारी दी गई है कि इस अभियान में रेडियो रेड एफएम, वन विभाग, उद्यान विभाग, लायंस क्लब डिवाइन ,गंगा सभा के साथ ही आवासीय कॉलोनी के समितियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

 

12 जुलाई 2024 को अपराहन 2:30 बजे इस अभियान की शुरुआत त्रिवेणी घाट से होगी। त्रिवेणी घाट में अभियान की शुरुआत  प्रेमचंद अग्रवाल माननीय मंत्री शहरी विकास , वित्त,आवास उत्तराखंड सरकार की उपस्थिति मे होगी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय एवं विद्यालय ,व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, धर्मशाला संगठन, संयुक्त यातायात रोटेशन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब रेजिडेंशियल सोसायटी तथा विभिन्न विद्यालयों आदि द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।

 

कार्यक्रम में आम जनता को जोड़ने के लिए प्रत्येक रेजिडेंशियल कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा तथा वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय कॉलोनी वासियों को दी जाएगी।

 

 

वृक्षों की सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की जा रही है ।साथ ही सभी संस्थाओं को क्षेत्र वार वृक्षों की सुरक्षा का दायित्व सोप जा रहा है