बालावाला मामचंद चौक स्थित शांति काम्प्लेक्स में शराब की दुकान का विरोध, अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी
देहरादून, रायपुर क्षेत्र के बालावाला में मामचंद चौक के निकट शांति काम्प्लेक्स में एफएल 5डीएस डिपार्टमेंट स्टोर के साथ खुलने वाली शराब की दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिसको लेकर सामाजिक एकता संगठन के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।
इस दौरान पत्रकारों ने धरना स्थल पर जाकर शराब की दुकान का विरोध कर रही जागरूक महिलाओं और पुरुषों से उक्त शराब की दुकान के बारे में पता किया, महिलाओं ने कहा कि जहां पर यह शराब की दुकान खोली जा रही है उसके उपर एक कॉचिंग सेंटर है जिसमें हमारे बच्चे ट्यूशन पढ़ने आते है ऐसे में लोगों ने अपनी चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर कई तरह के असमाजिक तत्वों का आना तय है जिससे हमारे बच्चों पर गलत असर पड़ सकता है |
महिलाओं ने एक स्वर में कहा की जब तक यह शराब की दुकान का लाइसेंस रद्द नही किया जाता तब तक हमारा ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की अभी ये शराब की दुकान खुली भी नही है, उससे पहले ही इन शराब माफियाओं ने हमसे धमकी भरे लहजे में बात कर आग में घी का काम किया है। जब महिलाओं द्वारा इनसे दुकान बन्द करने हेतु बातचीत की तो उनका कहना था कि यह शराब की दुकान आम शराब की दुकान नहीं है, आपकी हैसियत नहीं है की आप लोग इस दुकान से शराब खरीद सको, ये शराब की दुकान बड़े लोगों के लिए हे और 1800 रुपए से ऊपर दाम की शराब की बोतल ही यहां मिलेगी, जिसके ज़बाब में लोगों ने उनको कहा की आप इतनी महंगी शराब की दुकान यहां क्यों खोल रहे हो यहां तो गरीब लोग रहते है, आप देहरादून के राजपुर रोड जहां पर शहर के बड़े लोग रहते हैं वहां पर ही ये शराब की दुकान खोलो।
इस संबंध में संगठन का शिष्टमंडल ने हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मिला और अपनी मांग उनके आगे रखी, जिसका संज्ञान सांसद रावत ने लिया और जिलाधिकारी एवं एसएसपी देहरादून से फोन पर इस संबंध के बारे में बात कर तुरंत इस दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए कहा जिसके पालन में जिलाधिकारी ने तुरंत तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा।
उन्होंने लोगों को लिखित आश्वासन दिया कि हम इस लाइसेंस की स्वीकृति को रोकने के लिए अपने उच्च अधिकारियों को भेज रहे हैं । लेकिन जब तक शासन द्वारा पूर्ण रूप से उक्त शराब की दुकान का निरस्तीकरण की लिखित सूचना नहीं मिलती तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर यह लोग रहे मौजूद :
अजयपाल सिंह रावत, खेमराज उनियाल, आनन्द प्रकाश, नवीन रावत, हेमंत कुकरेती, इंदु थपलियाल, मनीता चौहान, विजया भारती, रेनू चौहान, द्रोपदी रावत, कल्पना बिष्ट, वंदना, पूजा शर्मा, वसुंधरा बमराडा, रौशनी चौहान अरुण रावत, स्मृति बिष्ट, नीतू, पम्मी चंद्र, उषा बिष्ट, प्रभा गुसाई और स्थानीय लोग मौजूद रहे।