June 6, 2023


इस प्रत्याशी का कॉन्फिडेंस कहें या ओवरकॉन्फिडेंस कहें नतीजे आने से पहले ही लगा दिया विधायक का बोर्ड

शेयर करें



उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होने जा रही है लेकिन जीत का कॉन्फिडेंस या फिर कहा जाए कि ओवरकॉन्फिडेंस प्रत्याशियों में साफ देखा जा रहा है जी हां ऐसा ही कुछ नजारा देहरादून की राजपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने में आया जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय मैं कार्यालय के बोर्ड को नया नया पेंट किया गया तो उसमें मतगणना से पहले ही विधायक लिख दिया गया

 
राजकुमार इस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और 2012 से सत्रह के बीच विधायक भी रह चुके हैं लेकिन 2017 में वह पूर्व विधायक हो गए थे लेकिन एकाएक मतगणना से चार दिन पहले बोर्ड में पूर्व नहीं विधायक लिखा गया जिससे लगता है कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार को अपनी जीत का पूरा विश्वास है हालांकि यह तो 10 मार्च को ही पता लगेगा की विधायक बनने का सपना उनका पूरा होगा या नहीं

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X