उत्तराखंड में नहीं थम रहे सड़क हादसा अभी अभी चमोली में हुआ बड़ा हादसा बोलेरो और बस की जबरदस्त भिड़ंत 6 लोग गंभीर घायल: पूरी खबर पढ़ें

आज दिनांक 29-06-2024 को कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में मारवाड़ी पुलिस चौकी और विष्णु प्रयाग के बीच में बोलेरो गाड़ी न. Uk13-TA-1129 व बस न. UK-07-PC0197 की आमने -सामने की टक्कर हो गयी जिसमें दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हैं और दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाकर यातायात सामान्य किया गया है। इस दुर्घटना में निम्न व्यक्तियों 1-बस चालक मेघ सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लंबगांव टिहरी गढ़वाल हाथ फ्रैक्चर है।
2-बोलेरो चालक उत्तम कुमार पुत्र कुंदन लाल निवासी रुद्रप्रयाग ( घायल है )
3- राजो देवी पत्नी राजेंद्र पंत निवासी खेकड़ा बागपत ( चोटिल )
4-यश कौशिक पुत्र श्री मनोज कौशिक निवासी उपरोक्त (चोटिल )
5-सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी उपरोक्त (चोटिल )
6-मोहित पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त (चोटिल )सभी उक्त घायलों को जोशीमठ अस्पताल भिजवा दिया है!सभी बोलेरो की सवारी हैं!और दोनों ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर है उनको गोपेश्वर अस्पताल रेफेर किया जा रहा है।

electronics