दुखद खबर:आकाश से गिरी मौत की बिजली खेत में धान रोपाई करते भाई बहन की मौत

*ब्रेकिंग खटीमा*

electronics

आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की हुई मौत,

दोनो भाई बहन अपने खेत में लगा रहे थे धान की रोपाई,

इसी दौरान आकाशीय बिजली की आए चपेट में,

परिजनों द्वारा दोनो मूर्छित भाई बहनों को ले जाता गया नागरिक अस्पताल,

जांच उपरांत चिकित्सक ने दोनो भाई बहनों को किया मृत घोषित,

मृतक भाई बहनों में 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा है शामिल,

सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव की है यह दुखद घटना,

इस घटना के उपरांत परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल,

रिपोर्ट: दीपक फुलेरा,खटीमा,उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)