June 3, 2023


शर्मसार-देवभूमि में पिता बना हैवान-नाबालिग बेटी ने 40 वर्षीय पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप

शेयर करें




गदरपुर पुलिस ने नाबालिग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया
एंकर गदरपुर पुलिस ने नाबालिग द्वारा अपने पिता के विरुद्ध बलात्कार का मामला पंजीकृत कराया जिसके बाद गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 वर्षीय पिता जोकि गदरपुर के खेमपुर गांव का निवासी है उसे गिरफ्तार कर लिया है, थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि खेमपुर गांव की एक नाबालिग लड़की द्वारा अपने पिता के विरुद्ध गदरपुर में एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी जिसमें एफ आई आर नंबर 63 / 22 की धारा 376 506 और पोक्सो की धारा 5m/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था, इस संदर्भ में तत्काल अभियोग दर्ज कर लिया गया था और महिला उप निरीक्षक कुसुम रावत द्वारा इस मामले की विवेचना की गई और नाबालिक लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसके बाद 40 वर्षीय इस व्यक्ति को उसके घर से गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X