Big breaking:IFS राहुल राजाजी पार्क डायरेक्टर पद से हटाए गए, हाल में मिली थी जिम्मेदारी

देहरादून आईएफएस अफसर राहुल बीते महीने राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था. लेकिन अब करीब एक महीने से भी कम वक्त में उन्हें पद से हटा दिया गया है.

electronics

आईएफएस अधिकारी राहुल बीते अगस्त महीने में उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क का नया डायरेक्टर बनाया गया था. आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी नेशनल पार्क में पोस्टिंग मिलने पर, वन्यजीव संरक्षण और मैनेजमेंट का जिम्मा देने पर जमकर विवाद हुआ था. ऐसे में अब एक महीने से भी कम वक्त में उनके पद से हटा दिया गया है.

देहरादून के राजा जी नेशनल पार्क से आईएफएस राहुल को हटाया गया. पिछले दिनों उनकी नियुक्ति को लेकर काफी बवाल मचा था, जिसके बाद अब शासन ने अपने फैसले को वापस ले लिया है. राहुल को उनके पद से फिलहाल हटा दिया गया है

 

*निदेशक राजाजी के पद से हटाए गए राहुल*

*राज्य सरकार द्वारा अवगत कराने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका निरस्त*

देहरादून। राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद से आईएफएस अफसर राहुल को हटा दिया गया है। राजा जी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर श्री राहुल की नियुक्ति को 3 सितंबर को निरस्त कर दिया गया था। आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान इस तथ्य से माo न्यायालय को भी अवगत कराया गया। इस पर माo उच्चतम न्यायालय द्वारा याचिका को निरस्त करते हुए निस्तारित कर दिया गया। उत्तराखंड सरकार की तरफ से सीनियर अधिवक्ता ए एन एस नंदकर्णी ने बताया कि राज्य सरकार ने राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर आईएफएस राहुल की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है जिसके बाद याचिका को निरस्त कर दिया गया है।