एनएसएस बिड़ला परिसर इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ

0
शेयर करें

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस बिड़ला परिसर इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से चौरास कैंपस में स्थित सामुदायिक केंद्र में आरंभ हुआ।प्रोफेसर महाबीर सिंह नेगी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं निदेशक चौरास परिसर प्रो सी एम शर्मा एवं प्रो ओं के वेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के सर्वांगीण विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. विभिन्न राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम की जानकारी, समाज में फैली हुई कुरीतियां के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं आपदा के समय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सीएम शर्मा निदेशक चौरास परिसर ने छात्रों को संबोधित करते राष्ट्र निर्माण में एनएसएस स्वयंसेवियों की भूमिका पर प्रकाश डाला. सेवा भाव, निस्वार्थ सेवान एस एस की मूल भावना है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर ओके बेलवाल ने स्वंसेवियों को एनएसएस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ-साथ स्वयंसेवियों की उपलब्धियों और कोविड 19 के दौरान निस्वार्थ सेवा पर एनएसएस स्वयंसेवियों की प्रशंशा की।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल.एस कंडारी ने एन.एस.एस. के इतिहास और सिद्धांतो पर प्रकाश डालते हुए आदर्श वाक्य “मैं नहीं परंतु आप” पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी ने किया. इस अवसर पर डॉ सविता भंडारी, डॉ सौरभ यादव, डॉ सुधीर कुमार यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप राणा सहित कई छात्र नेता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छ यूनिट के स्वयं सेवी छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X