तो कांग्रेस से भाजपा में गए नेता कर रहे हैं धामी सरकार गिराने की साज़िश? ये हम नहीं हरीश रावत जी बोल रहे हैं: पढ़ें पूरी ख़बर

 

 

देहरादून: स्टिंगबाज से विधायक बने खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गैरसैंण के मानसून सत्र में एक शिगूफा छोड़ा है कि धामी सरकार को गिराने की साज़िश गुप्ता बंधु द्वारा चल रही है और वह 500करोड़ में सरकार गिराना चाहते हैं जिसके बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म है हो भी क्यों नहीं हरीश रावत की सरकार गिराने में उमेश का हाथ निशंक की सरकार में उमेश को निशंक ने तड़ीपार किया था और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सलाखों के पीछे पहुंचाया था, प्रदेश विगत वर्षों से सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन उमेश के बयान से सियासत गर्म है उमेश के बयान के बाद कांग्रेस भाजपा के अलावा उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार उमेश से तथ्य मांग रहे हैं कि वह तथ्य सामने लाएं, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रमेश पोखरियाल निशंक ने भी उमेश से तथ्य मांगे वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता ने भी उमेश से प्रमाण मांगे,

electronics

लेकिन खबर में अब ट्विस्ट आया जब उमेश कुमार से पीड़ित हरीश रावत ने बहुत दिनों बाद चुप्पी तोडी और लिख डाली ये पोस्ट।

हरीश रावत के फेसबुक वॉल से

कहीं न कहीं कुछ आग लगी है, इसलिये तो धुआं निकल रहा है। विधानसभा में किसी ने बात उठाई और #विधानसभा ने चुपचाप सुन लिया। #सरकार_गिराने की साजिश, एक गंभीर साजिश हो रही है। फिर मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लेकर यह कह दिया कि खुफिया एजेंसीज इस पर काम करेंगी तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि कहीं न कहीं कुछ चल रहा है जिसका आभास #मुख्यमंत्री को भी है और हो क्यों नहीं, जब भाजपा सरकार गिराने के एक्सपर्ट्स को अपनी पार्टी में ले गई है तो आखिर वह कुछ तो अपने हुनर का कमाल दिखाएंगे। जेब कतरे को कभी यदि कोई जेब कतरने को नहीं मिलता है तो अपने घर के लोगों की जेब भी कतर देता है।