June 7, 2023


समाजसेवी राम पंचोला को हुई पौत्र रत्न की प्राप्ति-देवभूमि से लेकर लंदन तक जश्न

शेयर करें

समाजसेवी रामलाल पंचोला व सोनी पंचोला को आज पौत्र (नाती) रत्न की प्राप्ति हुई है। रामलाल पंचोला के प्रथम पुत्र अरविंद पंचोला व बहू हेमलता देवी ने आज पिलखी चिकित्सालय में बेटे को जन्म दिया।वर्तमान में लंदन में रहने वाले होटल उद्यमी रामलाल पंचोला के परिवार में आज नई किलकारी गूँजने से उत्तराखंड से लेकर लंदन तक जश्न का माहौल है। रामलाल पंचोला ने अपने पहले पौत्र के जन्म पर खुशी जाहिर की है। पंचोला ने अपनी बहू की सकुशल डिलीवरी कराने के लिये पिलखी अस्पताल के डॉक्टर श्यामविजय का आभार व्यक्त किया है।



बता दें कि रामलाल पंचोला ने पिछले कोरोना काल में घनसाली क्षेत्र में जरूरतमन्दों को ग़ांव ग़ांव राशन बांट कर निस्वार्थ समाजसेवा का कीर्तिमान स्थापित किया था।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X