पर्यावरण दिवस के पूर्व अवसर पर निबंध प्रतियोगिता और कला के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला मेहरा छात्रों ने छात्रों को किया जागरूक

शेयर करें

पर्यावरण बचाओ स्वस्थ रहो कार्यक्रम पर आधारित-आज सुकून एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी में सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला मेहरा के द्वारा बच्चों को पर्यावरण दिवस के पूर्व अवसर पर निबंध प्रतियोगिता तथा कला के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमें बच्चों की कला अति प्रशंसनीय थी बच्चों के कोमल मन को इसी प्रकार की गतिविधियों से ही जागरूक किया जा सकता है जिससे वे खेल खेल में सीख कर देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे ।इससे पूर्व भी इस संस्था के द्वारा कई बार चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन भी किया गया है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह संस्था बिना किसी आर्थिक सहायता के अपने सीमित संसाधनों से विगत 7 सालों से कार्य कर रही है-इन जरूरतमंद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत संस्था अपने को गौरवान्वित महसूस करती है पढ़ाई के अलावा बच्चों को रचनात्मक एवं रोजगारपरक कार्यों का प्रशिक्षण, योगाभ्यास और खेल खेल के माध्यम से पढ़ाई पर भी विशेष बल दिया जाता है-सुकून एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी का मानना है कि नि:स्वार्थ भावना से इन बच्चों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है -आज पर्यावरण के पूर्व अवसर पर बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया-7 साल से हर रविवार को लगने वाली संस्था की इस कक्षा को सागर गिरी आश्रम के पदाधिकारियों का एवं पुजारी जी का भरपूर सहयोग मिला है संस्था इसके लिए आप सभी का धन्यवाद करती है तथा सुकून एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटीसमस्त देशवासियों से अपील करती है कि पर्यावरण को बचाने हेतु हम सब का प्रयास अति आवश्यक है इसके लिए हर एक नागरिक को जिम्मेदार होना पड़ेगा तभी एक समृद्ध भारत का निर्माण हो सकता है यदि पर्यावरण पर सबका अधिकार है तो इसकी रक्षा करने का भी अधिकार सबका है

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X