Union Bankबुढ़ना के शाखा प्रबंधक के रवैये से आम जनता परेशान, जनप्रतिनिधियों ने लगाया तानाशाही का आरोप

0
शेयर करें

रामरतन पवांर/जखोली
बुढ़ना यूनियन बैक शाखा मे कार्यरत शाखा प्रबंधन का रवैया आम जनता के प्रति
निराशाजनक, जनप्रतिनिधियों ने लगाया मेनेजर पर तानाशाही का आरोप।

जनप्रतिनिधियों ने लगाया शाखा प्रबंधक पर जनता के सात साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप
स्थानांतरित करने के लिए भेजा क्षेत्रीय प्रबंधक को हस्ताक्षरयुक्त पत्र।

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत बुढ़ना युनियन बैंक शाखा मे कार्यरत
शाखा प्रबंधक कौशल सिह का व्यवहार आम जनता के प्रति व ग्राहकों के ठीक न होने कारण बैंक मे आये दिन लोगो का प्रतिदिन दिन बैंक मेनेजर के साथ
विवाद पैदा होते रहते है,जिस कारण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता मे भारी आक्रोश बना हुआ है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक द्वारा समय पर
लोगो के खाते नही खोले जाते है।
यदि कोई बैंक खाताधारक अगर
अपने खाते से संमधित जानकारी
शाखा प्रबंधक से माँगते है तो उनके द्वारा लोगो के साथ अशब्दो का प्रयोग व धक्का मुक्की की जाती है। जो कि उनका ये दुर्व्यवहार बैंक के हित मे न होकर मैनेजर की कार्य प्रणाली
पर प्रशनचिन्ह खड़े करता है।यही ही नही वल्कि शाखा प्रबंधक के द्वारा समय पर लोगो को ऋण न बाँटने का भी आरोप भी बैंक मेनेजर पर जनप्रतिनिधियों व जनता ने लगाया है। आये दिन इस प्रकार का रवैया शाखा प्रबंधक के द्वारा अपनाया जाना
ये बैंक शाखा को बदनाम करने का सड़यन्त्र है। शाखा मे तैनात मैनेजर के इस प्रकार के कार्यक्लापो के चलते लोग अब बुढ़ना यूनियन बैंक शाखा मे खाता खोलने से कतरा रहे है।इस समंध मे लोग पहले ही क्षेत्रीय प्रबंधक से भी शिकायत कर चुके है ,लेकिन लेकिन आर ओ द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी।
जिस संबंध मे ग्राम पंचायत बुढ़ना के प्रधान आरती देवी,उच्छना की ग्राम प्रधान सीमा देवी, लुठियाग के प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा,बढ़ियार गाँव की प्रधान
सुनीता देवी,ग्राम प्रधान पालाकुराली कमला देवी,
क्षेत्र पंचायत सदस्य त्यूंखर,लुठियाग शशी देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने बुढ़ना यूनियन बैंक शाखा मे तैनात शाखा प्रबंधक का अन्यन्त्र स्थान्तरण करने के समन्ध मे क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन भेजा। भेजे गये ज्ञापन मे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि यथाशीघ्र शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण बुढना से अन्य दूसरे जगह नही किया गया तो हम समस्त जनप्रतिनिधि जनता को साथ लेकर बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ आन्दोलन करने मे मजबूर होंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X