June 5, 2023


इंस्टाग्राम पर छाया दून की मानसी डबराल के सुरों का जादू- मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी मानसी का वीडियो किया शेयर

शेयर करें
  • उत्तराखंड की आन बान शान जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के नवोदित कलाकारों के वीडियो अपने स्टाग्राम पर कर रहे हैं शेयर
  • देहरादून की मानसी डबराल का वीडियो भी अपने स्टाग्राम पर जुबिन नौटियाल ने किया शेयर

https://www.instagram.com/reel/CbnFrdBhliW/?utm_medium=copy_link



सोशल साइट इंस्टाग्राम एक ऐसा जरिया बन चुका हैं, जहां पर लोग अपने फोटोज और अपने टैलेंट की वीडियो अपलोड कर पॉपुलर हो रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जो इस्टाग्राम के जरिए अपने हुनुर से लोगों का दिल जीत रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको उत्तराखंड की हुनरमंद बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी गायिकी से हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।
उत्तराखंड की बेटी मानसी डबराल ने इस्टाग्राम में अपनी एक वीडियो से सबको अपना काय बना दिया। बता दें कि मानसी डबराल ने अपने इंसटाग्राम हैंडल पर अपनी गायिकी का वीडियो शेयर किया है। जिसे अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने इंस्टाग्राम पर मानसी की पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि मानसी उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं और कई वर्षों से क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग ले रही है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X