दस प्रतिशत क्षैतिज की आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण को लेकर संयुक्त मंच का 20 वीं दिन भी धरना जारी

शेयर करें

राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर संयुक्त मंच का धरना बीसवें दिवस भी जारी रहा।

वरिष्ठ आंदोलनकारी मोहन सिंह रावत ने आज देहरादून जिले के समस्त आंदोलनकारियों से अपील की है कि सोमवार 26 जून को चिन्हीकरण के सवाल पर होने वाले जिलाधिकारी कार्यालय घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें।

संयुक्त मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि 26 के कार्यक्रम के पश्चात शहीद स्मारक पर सभी साथियों से विचार विमर्श के पश्चात आगे के कार्यक्रमों की घोषणा भी की जायेगी।

धरने पर बैठने वालों में विमल जुयाल, विनोद असवाल, बिट्टू वाल्मीकि, नवीन नैथानी, राम किशन, प्रभात डंडरियाल, रेखा शर्मा, पुष्पा बहुगुणा, रेनु नेगी आदि शामिल थे।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X