नेपाली अफसर को बोला छोटा भाई-तो अफसर का हो गया बीपी हाई -फिर हुआ बैठक में हंगामा देखें वीडियो

0
शेयर करें

छोटा भाई बोलने पर गुस्साया नेपाली अफसर, बैठक में किया जमकर हंगामा

नेपाली अधिकारी उस समय भड़क उठा जब कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नीरज शर्मा ने नेपाल को छोटा भाई कह दिया। बता दें कि आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नेपाल के सात सांसदों के साथ ही चार अन्य अधिकारी कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता, वन्यजीव संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में जानने के लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे। जहां उन्होंने कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। लेकिन इस दौरान छोटा भाई कहने पर नेपाली अधिकारी भड़क गया और काफी देर तक बैठक में हंगामा करता रहा।

दरअसल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि नेपाल हमारा छोटा भाई है। नेपाल को छोटा भाई बोलना नेपाल के अधिकारी को इतना नागवार गुजरा कि उसने बैठक में हंगामा करना शुरू कर दिया। उपनिदेशक नीरज शर्मा ने नेपाली अधिकारी से माफी भी मांगी, लेकिन वो सुनने को ही तैयार नहीं था। नेपाल के अधिकारी ने कहा कि हम सब अपनी सरकार में है, हमारे अपने अधिकार हैं और आप भी अधिकारी है और हम भी अधिकारी है। यहां पर छोटा भाई या बड़ा भाई कहने का कोई औचित्य नहीं है। हम सब यहां एक है, आप अपनी गवर्नमेंट से है, हम अपनी गवर्नमेंट से और ये शिष्टाचार भेंट है। जिससे एक दूसरे देश को ईको टूरिज्म में बढ़ावा मिले। उसने कहा जैसा आदर वह अपने देश के लिए करते हैं वैसा आदर व सम्मान वे लोग भी अपने देश के लिए करते हैं। कॉर्बेट के अधिकारियों के समझाने के बाद ही नेपाली अधिकारी बमुश्किल चुप हुआ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X