फिर सड़क पर पलटी बस 25 लोग थे सवार 11 लोगों को…

सड़क पर बस पलटी एक गंभीर घायल 11 लोगों को हल्की चोटें आई टिहरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड भिजवाया गया।
लगभग 14:00 बजे हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी TGMO की बस संख्या UK 10 पी ए 0059 उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई घटना के समय बस को चालक गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहा था तथा परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम मखलोगी चंबा टिहरी गढ़वाल था परिचालक ने बताया कि घटना के समय बस में 25 सवारी सवार थी जिनमें से एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी तथा अन्य सवारियों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं।

electronics