June 3, 2023


जिसको भगवान देते हैं उसे कोई नहीं छीन सकता- आचार्य ममगाईं

शेयर करें

जिसको भगवान देते उसे कोई नहीं छीन सकता मनवाता परोपकार से बढती है उच्च विचार का नाम ज्ञान है दुसरे के लिए कष्टों को सहन करने का नाम ही वैराग्य है सबकी पीड़ा हरे सो हर, हालात सुन्दर करें लक्ष्मी सुख दें हो हरी
उक्त विचार आचार्य तुलसी राम पैन्युली जी नें डोभाल वाला देहरादून में स्वर्गीय ईश्वरी दत्त ममगाईं की पुण्यतिथि पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्त करें उन्होंने कहा वेद पुराण शास्त्र मनुष्य को केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि प्रकृति के सभी मूल भूत यम नियम संयम सामान्य विज्ञान वा कर्तव्य बोध होता है भगवान की शरण में जाकर सारी पीड़ा दूर होती है संचित को प्रारब्ध कहते हैं जिसे हम भोग रहे हैं
क्रियमान कर्म नया प्रारब्ध बनके आता है कर्म करते समय कोई इच्छा ना रखते हुए जब हम कर्म करते हैं तो वह आगे बढ़ाने वाला होता है जो पिछले दिन किसी के उपकार को न माने परोत्कर्ष असहन हमारे जीवन पद की सबसे बड़ी बाधा है अंतिम श्वास तक कर्म करते रहना आवश्यक है जरा सा भी जो समय मन की बर्बादी करता है वह सोचनीय व्यक्ति है ज्ञान बिना मुक्ति नहीं मिलती जितना मनुष्य सुखी उतना भ्रमित वा जितना दुखी उतना एकाकी होता है अपनी बुराइयां सुनकर मन को स्थिर रखने वाला व्यक्ति जीवन पथ पर आगे बढ़ता है दूसरों की बुराइयों को सुनने वाला अज्ञानी है माता-पिता से द्वेष रखने वाला धुंधकारी जो शब्द स्पर्श रूप रस गंध रूपी 5 वेश्याओं के चक्कर में जन्म मरण रूपी परेशानी में पढ़ता है वह सब का भला करने वाला व्यक्ति ही गोकर्ण है आज कलश यात्रा में उमड पड़े लोग गढ़वाल सभा से नेशविला रोड होते हुए कथा स्थल तक वही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कथा में प्रसिद्ध कथावाचक जिनके पिता जी की पुण्यतिथि पर कथा का आयोजन किया गया वहीं वृन्दावनलाल से आये पुरषोत्तमाचार्य महाराज स्वर सहित भागवत का मूल पाठ कर रहे हैं सूरजा देवी ममगाईं पारेश्वर ममगाईं राकेश ममगाईं गिरीश ममगाईं दामोदर सेमवाल आचार्य नथी लाल भट्ट जी आचार्य भगवती हिन्दी आचार्य भानुप्रसाद ममगाईं जी आचार्य भगवती प्रसाद फोन्दणी जी कैलाश सुन्दरियाल जी आचार्य विजेन्द्र ममगाईं आचार्य मुरली धर सेमवाल जी आचार्य कैलाश थपलियाल आचार्य दिवाकर भट्ट आचार्य सन्दीप बहुगुणा आचार्य सत्य प्रसाद सेमवाल बदरी केदार समिति के पूर्व सदस्य हरीश डिमरी जी पूर्व प्रधानाचार्य जगजीत पंत जी प्रकाश भट्ट पृथ्वी राज चौहान गोपाल रतुड़ी विनोद नैथानी जी सुदेखना बहुगुणा आव ु बहुगुणा शिव चरण सिंह नेगी कमल रामानुजाचार्य प्रेमा ममगाईं मंजु ममगाईं राजेश्वरी ममगाईं विजया ममगाईं आयुषी ममगाईं शुभम ममगाईं ऋषभ, अमन निशा शालीन ममगाईं आयुष ममगाईं प्रियाशी प्रियांक शैलेन्द्री भट्ट अंकित भट्ट प्रकाश भट्ट रश्मि सेमवाल आशीष सेमवाल शुभम सेमवाल मीना सेमवाल निर्मला रावत देवेश्वरी वम्पाल आदि भारी संख्या में लोग थे ।।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X