यहां दो बसों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे 22 यात्री, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

शेयर करें

सतपुली एकेश्वर रोड (राजस्व क्षेत्र) में दो बसों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित हैं। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। 

सोमवार को जिला पुलिस कंट्रोल पौड़ी द्वारा थाना सतपुली को एकेश्वर रोड (राजस्व क्षेत्र) में दो बसो की भिड़ंत होने की सूचना मिला। थाना पुलिस और एसडीआरएफ राहत एवं बचाव उपकरणों के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई। दुर्घटना में कुल 22 यात्री सामान्य रूप से घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए सतपुली अस्पताल भिजवाया गया है।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X