उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा दो की मौत

 

*जनपद चमोली- ज्योलीबगड, लंगासू के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन से SDRF उत्तराखंड पुलिस ने बरामद किए शव।*

electronics

आज दिनाँक 07 जून 2024 को पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि ज्योलीबगड, लंगासू के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम SI मनमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन बोलेरो नंबर (UK11TA-2301) जो अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर पुल से गधेरे में गिर गया था। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

*मृतकों का विवरण:-*

1. नरेंद्र सिंह पुत्र श्री जयकृत सिंह उम्र 38 वर्ष R/o ग्राम मासो, चमोली (चालक)।
2. अरविंद पुत्र जयपाल सिंह नेगी उम्र 35 वर्ष R/o ग्राम मासो, चमोली।