June 3, 2023


यूक्रेन युद्ध के बीच अज़हर मालिक ने पोलैंड बॉर्डर से परिवार के साथ मौजूदा स्थिति का वीडियो किया शेयर

शेयर करें

सितारगंज में फंसे MBA के छात्र वार्ड नम्बर नंबर 12 सितारगंज निवासी अजहर मलिक ने अपने परिजनों के साथ एक वीडियो साझा की हैं जिसमें अजहर मलिक ने खुद को यूक्रेन से लगे पोलैंड बॉर्डर पर बताया है साथ ही अज़हर मालिक ने अन्य छात्रों को भी वीडियो में अपने आस पास बैठे हुए दिखाया है 39 सेकंड की वीडियो में अज़हर मालिक ने कहा है कि पोलैंड बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में इंडिया के छात्र छात्रायें मौजूद हैं । अजहर मलिक अपनी वीडियो में बता रहे हैं कि पोलैंड बॉर्डर से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है और न ही उनके खाने पीने की किसी तरह की कोई व्यवस्था सरकार या एमेबसी के द्वरा की गयी है इसी के साथ ठिठुरती सर्दी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं । जिस कारण सभी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X