अभिनेता बलदेव राणा और लोक साहित्यकार -डॉ.वीरेन्द्र बर्त्वाल, लोक गायिका माया उपाध्याय सहित 15 हस्तियों को मिलेगा उफतारा सम्मान

 अभिनेता बलदेव राणा और लोक साहित्यकार डॉ वीरेन्द्र बर्तवाल सहित 15 हस्तियों को मिलेगा उफतारा सम्मान

electronics



(नीलम कैन्तुरा, रैबार पहाड़ का)

 देहरादून-उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एंड रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) अपनी विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। लोककलाकारों की सामाजिक सुरक्षा और उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य को विश्वपटल पर ले जाने जैसे कार्यों से इस संस्था को वाहवाही मिली है। यहाँ की प्रतिभाओं के संघर्ष की गाथाओं को उजागर करने वाली यह संस्था इन प्रतिभाओं को मंच और पहचान दिला रही है। संस्था हर वर्ष उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मान देकर एक मंच पर एकत्र करती है। इस बार यह सम्मान समारोह देहरादून स्थित नगर निगम सभागार में 12 अप्रैल को उत्तराखंड में अलग अलग क्षेत्रों में उत्तकृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

 

    कार्यक्रम में सम्मानित होनी वाली  15  विभूतियां

·         रामरतन काला , संस्कृति सरक्षण के लिए

·         गणेश बीरान,गीतकार,निर्देशक

·         बलदेव राणा,बरिष्ठ अभिनेता

·         देबू रावत,फिल्मकार

·         शुशीला रावत,लेखक,निर्देशक

·         सुदर्शन साह,फिल्मकार

·         ओमप्रकाश सेमवाल,लोक भाषा कवि

·         पन्नु गुसांई,अभिनेता

·         माया उपाध्याय,लोक गायिका

·         मनोज सागर,लोक गायक जौनसार

·         मुकेश कठैत,लोक गायक

·         डॉ.वीरेन्द्र बर्तवाल,गढ़वाली लोक साहित्य

·         सुरेन्द्र कोहली,संगीतकार

·         अजयपाल सिंह पंवार,कृषि,क्षेत्र

·         सुमित गुसांई,युवा संगीतकार

 

 

उफतारा हर वर्ष इस सम्मान का आयोजन करता है उफतारा के अध्यक्ष प्रदीप भंड़ारी ने रैबार पहाड़ को बताया की उफतारा का उदेश्य उत्तराखण्ड  की संस्क-ति साहित्य समाज या अन्य किसी भी क्षेत्र में उत्तकृष्ट कार्य करता है तो हमारी संस्था उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करते है।आयोजन समिति में अध्यक्ष प्रदीप भंडारी,महासचिव,अमर गोदियाल, कोषाध्यक्ष ,बृजेश भट्ट,कार्यक्रम संयोजक,पदम गुसांई,ब्यवस्थापक गम्भीर जायड़ा,सदस्य,नागेन्द्र प्रसाद,सदस्य समिति,अनिल रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *