अभिनेता सोनू सूद आलम के परिजनों को जर्सी गाय देंगे और गांव के ऊपर पेयजल टैंक बनाएंगे

 अभिनेता सोनू सूद आलम के परिजनों को जर्सी गाय देंगे और गांव के ऊपर पेयजल टैंक बनाएंगे

electronics




चमोली जल प्रलय में मारे गए दोगी पट्टी लोयल गांव निवासी श्री आलम सिंह पुंडीर के परिजनों की सहायता के लिए लोगों का गांव पहुंचने का क्रम जारी है। आज मशहूर अभिनेता श्री सोनू सूद  के मैनेजर श्री अग्रवाल लोयल गांव, पहुंचकर आलम के परिवार की स्थिति जानी और एक एक चीज पर बातचीत की। मैनेजर अग्रवाल ने आलम की चारों बच्चियों की शिक्षा इंटरमीडिएट तक निशुल्क कराने की पेशकश की लेकिन परिवार वालों की सहमति नहीं बन पा रही है कि, अपनी छोटी बच्चियों को निजी स्कूल बोर्डिंग ऋषिकेश में भेजे। लेकिन विकल्प खुले हैं। ऋषिकेश में एक बोर्डिंग स्कूल में एक बच्ची की सालाना फीस ढाई लाख रुपये है। यह बीच में सर्वे हुआ है। सोनू सूद जी का फाउंडेशन रोजगार और शिक्षा के लिए मदद करता है। फाउंडेशन नगद पैसे की मदद नहीं करता है। मैनेजर अग्रवाल ने गरीब परिजनों की आजीविका के लिए एक जर्सी गाय और गांव के ऊपर पेयजल का टैंक बनाने की इसलिए सहमति हुई कि, उन्हें बहुत दूर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वीडियो कॉल से सोनू सूद की परिजनों से बात भी कराई।  मैनेजर अग्रवाल पुनः लोयल गांव इन व्यवस्थाओ को स्थापित करने के लिए आएंगे। 

ये भी पढ़ें:  चुनाव आयोग का ताजा आदेश : देखें आदेश


देहरादून के मशहूर डॉक्टर व सामाजिक व्यक्ति महेश कुड़ियाल  ने ₹11000 की परिवार जनों की मदद के साथ ही अब कुल मेरे द्वारा चलाए गए फेसबुक अभियान में ₹215000 आलम की पत्नी सरोजिनी देवी के बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो गया है। वह पैसा भी बेटियों के  काम आएगा। आज चमोली जलप्रलय को एक माह हो गया है। 


शीशपाल गुसाईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *