अमेरिका में रहकर अखोडी के बलदेव सिंह नेगी कर रहे कोरोना में मानवता की सेवा

घनसाली-कोरोना रोकथाम के लिए सरकार के साथ कई सामाजिक संगठन दिन रात मानव सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में कई लोग अपनी व्यक्तिगत रूपू से कोविड से लोगों को बचाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। साथ ही जो लोग रोजगार के खातिर सात समुंदर पार हैं वह भी इस संकट घड़ी में सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में घनसाली के अखोडी निवासी बलदेव सिंह नेगी ने एक बेहतरीन कदम 10,000 (दस हजार) रुपए दिये अपने गांव में दवाइयों की पूर्ति की खातिर ओर कहा कि अगर कोई भी गाँव में बीमार हो ओर जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति सही नही है.. है या इलाज कराने में असमर्थ हो उन सब परिवारों के लिये हम सबको आगे आकर मदत करनी होगी.. ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों से निबेदन है कि जरूरत मंदो की सहायता की जाय और प्रत्येक नागरिक अपने अपने गाँव को स्वस्थ रखने में सहयोग करें। आपको बता दें की बलदेव नेगी कई सालों से अमेरिका में रहकर समय समय पर गांव की के जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं। उन्होंने सभी प्रवासियों से अपील की है कि वह अपने सामर्थ्य से गांव का सहयोग करें। गांव के लोगों ने बलदेव सिंह नेगी का दिल से आभार जताया

Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenKrypto-Casino