
आन बना-, बिहार की शान-उम्र चार-बन गया स्टार-देखिए आन की शान का जबरदस्त वीडियो

रोहतास- प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है बिहार के रोहतास के चार साल के नन्हे आन पर जिन्होंने मात्र चार साल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 4 साल के आन की प्रतिभा का मुंबई का वॉलीवुड भी दिवाना हो गया। और कई प्रसिद्ध सिरियलों को निर्देशित कर चूकी एकता कपूर भी आन की प्रतिभा की दिवानी हो गई है। आप ने इस वीडियो में जो अभिनय करता हुआ दिखाई दे रहा दरसल यही वो लिटील मास्टर हैं। जिनका आज मुंबई का बॉलीवुड दीवाना हो गया है उन्हीं में कई फेमस सिरियल्स की निर्देशिका एकता कपूर का नाम भी शुमार है। तस्वीरों में दिखने वाले ये नन्हे साहब आन है जिन्हें बॉलीवुड की मशहूर निर्देशिका एकता कपूर अपने आने वाली सीरियल प्रेम बंधन में पहला ब्रेक दिया है। बालाजी टेलिफिल्म्स कि सीरियल में आन पार्थ की भूमिका निभा रहे है। आपको बता दें कि रोहतास प्रखंड के कशिगवां के रहने वाले राकेश पंडित के चार वर्षीय पुत्र आन तिवारी ने मुंबई में अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की पहली सीढ़ी हासिल की है बता दें कि कशिगांवा गांव के चार वर्षीय आन दंगल चैनल पर बालाजी टेली फिल्म की निर्देशक एकता कपूर के सीरियल धारावाहिक प्रेम बंधन में पार्थ का अभिनय कर रहा है यही नही आन की बहन साची तिवारी भी कई फिल्मों व सिरियल्स में अभिनय का जौहर दिखा चूंकि है आन की सफलता से उनकी माता प्रिया तिवारी व पिता राकेश पंडित काफी खुश हैं साथ ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है । लिटील मास्टर आन तिवारी की मां प्रिया तिवारी कहती हैं कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है पहले ही ऑडिशन में उसके पुत्र का बालाजी टेलीफिल्म में चयन हो गया है कहती हैं कि आन में काफी प्रतिभा है आगे चल कर वह जिले का ही नहीं, बिहार का नाम भी रोशन करेगा