- हाजीपुर में आवारा कुत्तो का खौफ — CCTV में कैद हुई ख़ौफनाक तस्वीर
- 1 घंटे में मोहल्ले के 40 लोगो को आवारा कुत्ते ने किया घायल
- कुत्ते के काटने से घायल लोगो में बच्चे बूढ़े और कई किन्नर
- अस्पताल में इलाज केलिए घायलों का लगा तांता
- मोहल्ले में लगे CCTV में कैद हुई कुत्ते की खौफनाक करतूत
- एक बच्चे पर शिकारी की तरह झपटा कुत्ता – दूर तक घसीटता दिखा

हाजीपुर में आवारा कुत्ते का आतंक दिखा …. क घंटे के अंदर आवारा कुत्ते ने 40 लोगो को घायल कर दिया …. कुत्ते के हमले की खौफनाक तस्वीर इलाके में लगे CCTV कैमरों में दिखी …. पूरा मजरा हजीपुर के नखास चौक इलाके की है …. कल देर शाम के बाद इलाके के लोग दहशत में दिखे …. अचानक कुत्तो का झुण्ड हमलावर हो गया और आने जाने वाले लोगो पर हमला कर घायल करने लगा …. CCTV की इन तस्वीरो में हमले की इन तस्वीरो को देखिये ….. महज 4 – 5 साल का एक बच्चा गली से गुजर रहा है …. अचानक एक कुत्ता शिकार के अंदाज में धीरे धीरे पहुंचता है और अचानक हमला कर देता है …. कुत्ता मासूम बच्चे को दूर तक घसीटता चला जाता है …. लगातार हमले की वजह से हाजीपुर सदर अस्पताल में भी अफरा तफरी दिखा …. महज घंटे भर में 20 – 25 घायल लोग इलाज करने अस्पताल पहुंचे , जंहा लोग खौफजदा दिखे …. हमले में छोटे बच्चे। बुजुर्ग से लेकर इलाके से गुजर रहे कई किन्नर थे जो कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल इलाज कराते दिखे ….. अभी तक 18 – 20 लोग आ गए है … सबको कुत्ते ने काटा है … सबलोग एक साथ ही अस्पताल आये है …उसमे 2 – 3 किन्नर भी था … उनको भी कुत्ता ही काटा था
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.