इनरव्हील क्लब ने जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री की वितरित

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)

कोटद्वार। इनरव्हील क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों को स्वेटर आदि आवाश्यक सामग्री वितरित की।

शनिवार को क्लब के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों को स्वेटर, टोपी व मोजे वितरित किये।इस दौरान क्लब कि डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमती संतोष शर्मा ने क्लब के कार्यों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों व सदस्यों का मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, सचिव मोनिका, आईएसओ सपना व एडिटर प्रभा पोखरियाल ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान वैष्णवी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गयी।
जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसरी पर क्लब द्वारा लोक संहिता समाचार पत्र की चेयरमैन प्रीति ग्रोवर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही क्लब को सहयोग करने के लिए लोक संहिता का आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर रेनू, रश्मि, साधना, नीलू, लतिका, मीना, मानू, प्रतिभा, अर्चना, सपना, शिल्पा, शशि आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी शर्मा द्वारा किया गया।