रामरतन सिह पवांर/जखोली

सीमान्त गाँव चिरबटिया मे शूरु हुआ तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का शुभारम्भ।


12,13,व 14 मार्च तक चिरबटिया मे स्थित वन विभाग
के अतिथि गृह मे संचालित होगा कार्यक्रम
जखोली के चिरबटिया मे स्थित वन विभाग के अतिथि गृह मे 12 मार्च से वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा संचालित तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल की शूरुआत हो गयी है। यह नेचर फास्टिवल तीन दिन तक चलेगा।नेचर फास्टिवल वन विभाग, रिलायंस फाउंडेशन.हिमालया व जिला प्रशासन के तत्वावधान मे संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
फेस्टिवल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया गया।फेस्टिवल का मुख्य मकसद आम जनता को पर्यावरण को बचाये रखने अनावश्यक रुप से जंगलो मे आग
न लगाना व वनो मे विचरण करने वाले संरक्षित रखने वाले प्राणियों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाने जाने से समन्धित पपैया शो के माध्यम से फेस्टिवल मे उपस्थित लोगो को जानकारियां दी गयी।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत सिह चौधरी ने कहा कि जो चिरबटिया मे नेचर फास्टिवल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है सचमुच ही हमारे जीवन के एक प्रेरणा श्रोत बनकर उभरेंगा।साथ ही इस फेस्टिवल के माध्यम से आम जन मानस को एक अच्छी पहल भी मिलेगी।उन्होने कहा कि चिरबटिया को सरकार जल्द ही डेस्टिनेशन विलेज व इक्को टूरिज्म बनाने जा रही है । जिसकी तैयारी शासन स्तर पर चल रही है।
चिरबटिया मे नेचर फेस्टिवल मे उपस्थित जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि इस फेस्टिवल मे न केवल नाच गाने ही न हो बल्कि इसके आलावा और भी कल्चरो को विशेष रुप से प्रोत्साहन दिया जाय जो विशेष कर आम जनता के हित मे हो।उन्होंने होम स्टे पर भी विशेष बल दिया ताकि,जिससे कि बहार से आने वाले पर्यटकों को रात्री विश्राम करने मे अच्छी सोहलियत मिल सके हो क्षेत्र का विकास हो।
साथ ही अपने वक्तव्य मे प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार ने कहा
हम सभी लोगों को मिलकर वनो बचाना है जंगलो सहित जंगली जानबरो किसी भी प्रकार की क्षति नही पहुचांनी है।प्रभागीय वनाधिकारी ने यूको टूरिज्म क्या है के संबंध मे विस्तारपूर्वक फेस्टिवल मे सिरकत करने वाले लोगो को विस्तारपूर्वक से बताया
तथा वर्ड वाचिंग,ट्रेकिंग से समंधित जानकारी दी,
कार्यक्रम का संचालन जाखणी के वन क्षेत्राधिकारी गौरव सिह नेगी ने किया।
इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी, जिला पंचायत
अध्यक्ष अमरदेई शाह,प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार,उपजिलाधिकारी जखोली
नंदन सिह नगन्याल,तहसीलदार जखोली मौहम्मद शाबाद पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी विदेश कुमार शुक्ला, रिलायंस फोउण्डेशन से प्रकाश सिह डसिंला,ग्राम प्रधान लुठियाग दिनेश कैन्तूरा,उरोली के प्रधान
संजय राणा ,सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिह पवांर ,कुंवर सिह कैन्तूरा सहित तमाम जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.