उतरकाशी के सुदूर क्षेत्र जखोल गाँव मे भाजपा मंडल प्रशिक्षण बर्ग का पाँचवे सत्र की हुई शुरूआत….

(रामरतन सिंह पंवार, जखोली)


*भाजपा प्रशिक्षण वर्ग आज सांकरी मंडल उत्तरकाशी में सुदूर क्षेत्र जखोल गाँव में मण्डल प्रशिक्षण के पांचवें सत्र दूसरे दिन के प्रथम सत्र में दीप प्रज्वलित करनें के बाद भारी वर्षा के होंने पर कार्यकर्ताओं के बीच में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मैनें कहा सत्य आधार संस्कार सम्पत्ति है अनेक बार देश संस्कृत संस्कार हीन होगया था ,लेकिन केंद्र में अटल जी एवम नरेंद्र मोदी जी के सत्तारूढ़ होते ही देश की सुरक्षा के लिए अनेक देशों के साथ रक्षा सौदा किए गए और वे सभी आवश्यक सुविधाएं एवम उपकरण हासिल कर देश की सेना एवम सीमा को सुरक्षित करने का कार्य किया वहीं संस्कृत संस्कारों को भी बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये गये हम सभी को जनकल्याण कारी योजना का शालीनता बरतते हुए प्रचार प्रसार करना चाहिए,ऐसा करते समय पार्टी की रीति नीति का भी ध्यान रखना चाहिएा हर कार्यकर्ता एक का छोटा प्रयास ही परिणाम है एक विशाल वट वृक्ष बनकर बहुत बड़ा संगठन के रूप में उभर कर आयी भाजपा ।
कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है क्योंकि भाजपा एक वैचारिक संगठन है इसलिए अपने विचार को और रीति नीति का परिचय हर कार्यकर्ता तक पहुंचे संगठन समय समय पर प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रशिक्षित करता है।राज्य सरकार की उपलब्धियों विषय पर मैने कहा ,श्री त्रिवेंद्र जी ने जन भावना की कद्र करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषितकर जनता की सेवा की है,प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना को लागू कर हर उत्तराखंडी के स्वास्थ्य की चिंता ।रिवर्स पलायन से गांव अब आबाद हो रहे।प्रदेश के हर गांव में सड़क पहुचाई जा रही है। कोरोना काल में जब अपने लोग वापस आए सरकार ने स्वागत कर उन्हें यही काम दिया।न्याय पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे है।किसानों को तीन लाख तथा महिला समूहों को पांच लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है।सोलर प्रोजेक्ट के अनेक प्लांट लगाए गए है।इस अवसर पर मण्डल सूरज रावत जिला अध्यक्ष प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी शेखर बर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान प्रशिक्षण प्रमुख अमीर चन्द शाह चारधामा विकास परिषद के ओएसडीी जगत राम सेमवाल जी रूप सिंह रावत भनवीर चौहान जिलापंचायत सदस्य हाकिम सिंह रावत दर्शन रावत मण्डल महामंत्री अजीत पाल सिंह रावत जी सोश्वर मण्डल अध्यक्ष जनक सिंह रावत जी राव पुजारी राम ध्यान केदार सिंह रावत जी पूर्व क्षेत्र श्रीमती सुनिता रावत वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रिव्यू वामोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोलन सिंह रावत जी आदि उपस्थित थे