उत्तराखंड में घर घर जाकर रैपिड एंटिजन टेस्ट जांच करेगी मित्र लैब इस जिले से हुई शुरुआत-खबर आपके काम की

उत्तराखंड में घर घर जाकर रैपिड एंटिजन टेस्ट जांच करेगी मित्र लैब इस जिले से हुई शुरुआत-खबर आपके काम की

electronics



हरिद्वार –मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब्स) हरिद्वार का फ्लैग ऑफ किया। इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना जाँच की जा सकती है। यह आईसीएमआर द्वारा भारत की एकमात्र मोबाईल/सचल मंजूर लैब है। इससे  रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे।

     इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक  वंशीधर भगत, विधायक  हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य  अमित नेगी, सीएओ हरिद्वार डॉ. शंभु कुमार झा आदि उपस्थित थे।

One thought on “उत्तराखंड में घर घर जाकर रैपिड एंटिजन टेस्ट जांच करेगी मित्र लैब इस जिले से हुई शुरुआत-खबर आपके काम की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *