ब्रेकिंग न्यूज़

तीर्थ नगरी में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक ऋषिकेश एम्स में भर्ती 2 मरीजों में ब्लैक फंगस की हुई पुष्टि

ऋषिकेश एम्स मैं पहली बार 2 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है ।एम्स निर्देशक प्रोफेसर रवि कांत के मुताबिक इन दोनों मरीजों को करोना संक्रमण के बाद इलाज के लिए मेरठ से ऋषिकेश एम्स लाया गया था, एम्स में दोनों का उपचार चल रहा था ।टेस्ट के दौरान इनमें ब्लैक फंगस के लक्षण नजर आए, जिसके बाद चिकित्सकों ने आवश्यक जांच और परीक्षण के पश्चात दोनों मरीजों में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि की है। ब्लैक फंगस की पुष्टि होने के बाद अब तीर्थ नगरी ऋषिकेश में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं एम्स प्रशासन द्वारा हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।
