उत्तराखण्ड में हुआ आजतक का सबसे बडा कोरोना विस्फोट-कोरोना ने किए आजतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त-देखें पूरी खबर

 उत्तराखण्ड में हुआ आजतक का सबसे बडा कोरोना विस्फोट

electronics



देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना  का भंयकर कहर ढहाया है  , जिसने पूरे सूबे को अपने गिरफ्त  में ले लिया। एक ही दिन में आज 836 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा 21234 हो गया है। हरिद्वार में सबसे अधिक 220, जबकि देहरादून में 184 नए मामले सामने आए।


उत्तराखंड में वर्तमान में 6442 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 14437 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 291 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। 15868 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

जिलावार मिले कोरोना संक्रमित

ये भी पढ़ें:  Big breaking: सूचना विभाग में प्रमोशन की बरसात, प्रशांत रावत बने प्रशासनिक अधिकारी,डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने दी बधाई

देहरादून में 184, अल्मोड़ा 34, बागेश्वर 05, चमोली में 07, चम्पावत में 12, हरिद्वार में 220, नैनीताल में 97, पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी गढ़वाल में 42, ऊधमसिंहनगर 112 और उत्तरकाशी में 31 मरीज चिन्हित हुए हैं।

One thought on “उत्तराखण्ड में हुआ आजतक का सबसे बडा कोरोना विस्फोट-कोरोना ने किए आजतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त-देखें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *