एटीएस विंग में आज पहला महिला कमांडो दस्ता शामिल हो गया है।


उपलब्धि उत्तराखंड में महिला कमांडो फोर्स और महिला चीता फोर्स तैयार

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड की महिला कमाण्डो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस की महिला जवानों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार भी उपस्थित थे।
देहरादून- बेटियां किसी से कम नहीं। वे हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं । इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के एटीएस विंग में आज पहला महिला कमांडो दस्ता शामिल हो गया है।
पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) नरेंद्रनगर में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों के इस दस्ते को कमांडो फोर्स का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद फोर्स को एंटी टेररिज्म स्क्वायड (एटीएस) में शामिल किया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड एटीएस में पहली बार महिला कमांडो दस्ते को तैयार करने के लिए सिविल पुलिस, आर्म्ड पुलिस व पीएसी से 38 महिला पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया था जिनमे से शारीरिक और मानसिक दक्षता जैसे अन्य कमांडो वाले मानक में केवल 22 महिला पुलिस कर्मियों का ही इसमें चयन हो पाया है , जिनमे से दो सब इंस्पेक्टर रैंक की और 20 कांस्टेबल पद की कर्मियों का चयन हुआ है