- जिला प्रशासन ने धार्मिक यात्राओं को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की
- यात्रा को प्लास्टिक मुक्त करने को उठाए सशक्त कदम
- क्यूआर कोड के माध्यम से प्लास्टिक की सिंगल यूज बोतलों को किया एकत्रित
- आगामी यात्राओं में अभियान को बड़े पैमाने पर लागू करने की तैयारी
- छह महीने में जिले 26 हजार से ज्यादा प्लास्टिक बोतल हुई एकत्रित
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ, चोपता-तुंगनाथ, देवरियाताल समेत कई धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर लाखों पर्यटक हर साल पहुंचते हैं। इस वर्ष अकेले केदारपुरी में करीब 16 लाख श्रद्धालुओें ने दर्शन किए हैं। ऐसे में प्लास्टिक कचरे का निस्तारण एक बड़ी चुनौती था, लेकिन जिला प्रशासन ने अथक प्रयासों से इस समस्या को कम करने का एक बड़ा हल निकाल कर जिले में क्यूआर कोड प्रणाली शुरु की है। जिसके अंर्तगत यात्रा मार्गाें पर बिकने वाली प्लास्टिक की बोतलों पर एक क्यूआर कोड चस्पा कर बोतलों की टैगिंग की जा रही है। हर क्यूआर कोड लगी बोतल पर बिक्री के समय 10 रुपये अतिरिक्त वसूले जाते हैं, वहीं प्रत्येक बोतल वापस जमा करने वाले को 10 रुपये कमाने का मौका दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी मूयर दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तहर से बैन किया जा चुका है, ऐसे में यात्रा मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पानी की बोतलों, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य प्लास्टिक का सामान इस्तेमाल करने के बाद उसका उचित निस्तारण बड़ी चुनौती है। रिसायकल संस्था के साथ मिलकर पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं दूसरे चरण में चोपता-तुंगनाथ और देवरियाताल मार्ग पर क्यूआर कोड व्यवस्था को लागू किया गया। इस वर्ष पानी की बोतलों पर क्यूआर लगाने से प्रोजेक्ट शुरु हुआ था जबकि बाद में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर भी इसे लागू किया गया। आगामी यात्राओं में योजना को बड़े पैमाने पर लागू कर सभी प्रकार के प्लास्टिक कचरे को निस्तारित करने के लिए इस्तेमाल करने पर विचार किया जाएगा।

26 हजार से ज्यादा प्लास्टिक की बोतलें निस्तारित

06 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर रिसायकल संस्था ने जिला प्रशासन के निर्देशन में नंगर पंचायत केदारनाथ, सुलभ इंटरनेशनल एवं यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के कर्मचारियों के साथ मिलकर मंदिर परिसर के समीप की कुछ दुकानों से प्रोजेक्ट शुरु किया था। सफल परीक्षण के बाद सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच सभी दुकानों में क्यूआर कोड लागू किए गए। दूसरे चरण में सिस्टम चोपता-तुंगनाथ मार्ग पर लागू किया गया, जहां इस प्रयोग को और गति मिली एवं योजना। जिला प्रशासन के सहयोग से केदारनाथ, चोपता-तुंगनाथ और देवरियाताल मार्ग पर 26551 प्लास्टिक बोतलें संस्था के काउन्टर पर एकत्रित हुई हैं। जबकि 90650 क्यूआर कोड वितरण किए गए थे l जिन दुकानों की क्यूआर कोड लगी बोतलें पूरी नहीं बिकी हैं वे आने वाले समय में भी बेची जा सकती हैं।
क्या है डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम
रिसायकल संस्था के संस्थापक अभयदेश पांडेय ने बताया कि उनकी संस्था ने देश में पहली बार यह सिस्टम रुद्रप्रयाग जिले में लागू किया है। यह एक डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम है जो कूड़ा निस्तारण के सशक्त सिस्टम को समाज में लागू करने की मुहिम है, ताकि प्रतिदिन पैदा हो रहे कूड़े को एकत्रित कर रिसायकल किया जा सके। सिस्टम के जरिए प्लास्टिक की बोतलों पर एक क्यूआर कोड चस्पा कर बोतलों की टैगिंग की जा रही है। हर क्यूआर कोड लगी बोतल पर बिक्री के समय 10 रुपये अतिरिक्त वसूले जाते हैं, वहीं प्रत्येक बोतल वापस जमा करने वाले को 10 रुपये कमाने का मौका दिया जा रहा है। एकत्रित कूड़े को रिसायकल कर दोबारा किसी तरह उपयोग में लाया जाता है।
क्यूआर कोड एवं बोतलों की विस्तृत जानकारी-
जगह का नाम, दुकानों की संख्या, क्यूआर कोड वितरित, वापस मिली बोतलों की संख्या
केदारनाथ, 894, 63900, 17855
चोपता-तुंगनाथ, 243, 25700, 8000
देवरियाताल, 20, 1050, 696
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.