ऋषिकेश ताज होटल में कोरोना का जबरदस्त तांडव-लगातार बढ रही संक्रिमितों की संख्या

(नीरज गोयल, ऋषिकेश)

ऋषिकेश-ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिंगथाली मैं स्थित ताज होटल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार ताज होटल में अभी तक 97 में से 83 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जिन्हें ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। अन्य स्टाफ और टूरिस्ट की सैंपलिंग के लिए जब स्वास्थ्य विभाग नरेंद्र नगर की टीम होटल ताज पहुंची तो वहां के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्डों ने होटल के गेट पर ही रोक दिया और इंतजार करने को कहा, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी देर तक इंतजार करती रही उसके बाद अधिकारी नाराज होकर वापस लौट आए।बता दें कि लगातार ताज होटल में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। वहां के स्टाफ के कर्मचारियों या टूरिस्ट और सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां तक कि शासन प्रशासन द्वारा होटल ताज को ना तो कैंटोंमेंट जोन घोषित किया गया है । ना ही सीज किया गया है। आलम यह है कि जितना भी स्टाफ के लोग हैं वह सभी होटल से बाहर शहर में लगातार घूम रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जितने भी टूरिस्ट होटल ताज में ठहरे हुए थे उनमें से अधिकतर होटल को छोड़कर अन्य होटलों में शिफ्ट हो गए हैं। प्रशासन द्वारा कुछ ही टूरिस्ट की जांच की गई काफी संख्या में टूरिस्ट होटल छोड़ कर जा चुके हैं जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।इस बारे में जब अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा होटल को सीज कर दिया गया है ।लेकिन जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर इस तरह का कोई भी कार्य नहीं किया गया है और लगातार वाहनों का होटल में आना जाना लगा हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि भारी रसूख के चलते शासन प्रशासन नतमस्तक होकर नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रहा है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।

एसीएमओ डा एलडी सेमवाल ने दी जानकारी
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.