ऋषिकेश IDPL फैक्ट्री में लगा ऑक्सीजन प्लांट 15 साल से पड़ा ठप-विधानसभा स्पीकर ने किया निरीक्षण

 स्लग- IDPL के ऑक्सीजन प्लांट का विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

electronics

अमित गिरि गोस्वामी देहरादून



देहरादून- ऋषिकेश स्थित IDPL फैक्ट्री में लगे ऑक्सीजन प्लांट का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया।



 इस दौरान उन्होंने पिछले डेढ़ दशक से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने के बाबत फैक्ट्री के महाप्रबंधक से वार्ता की लेकिन 15 साल से बंद होने की वजह से ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा से चलाने में महाप्रबंधक ने असमर्थता जताई बताया कि वर्तमान समय में न तो प्लांट के खराब हुए पुर्जे मार्केट में उपलब्ध होंगे न ही ऑपरेटर और मैकेनिक मौजूद हैं विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जिस हिसाब से ऑक्सीजन की डिमांड है उस मद्देनजर ऑक्सीजन प्लांट को चलाने की संभावनाएं तलाशने के लिए निरीक्षण किया गया है !


One thought on “ऋषिकेश IDPL फैक्ट्री में लगा ऑक्सीजन प्लांट 15 साल से पड़ा ठप-विधानसभा स्पीकर ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *