एच एन बी विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग ने आयोजित किया डॉ. नित्यानंद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम


एच एन बी विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग ने आयोजित किया डॉक्टर नित्यानंद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम 

electronics

 श्रीनगर- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के  भूगोल विभाग द्वारा आज   डॉक्टर नित्यानंद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया  गया. जिसका उद्घाटन कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा  गढ़वाल विश्वविद्यालय  प्रो0 अन्नपूर्णा  नौटियाल द्वारा  किया  गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र , शिक्षक व समाजससेवियों ने भाग लिया . कुलपति  द्वारा  अपने  सम्बोधन में  कहा देश के ख्यातिलब्ध भूगोलवेत्ताओं में डॉ. नित्यानंद  एक थे । 



शैक्षणिक क्षेत्र में उनका योगदान हिमालय जैसा विराट था। उच्चकोटि के संपूर्ण शैक्षणिक रिकार्ड के साथ-साथ नित्यानंद का पूरा जीवन हिमालय के संरक्षण और संवर्द्धन को समर्पित रहा। अपने संबोधन में कुलपति द्वारा भूगोल विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना भी  की.इस  अवसर पर मुख्य  वक्ता के रूप में पूर्व राज्यमंत्री व उत्तरांचल  उत्थान्न परिषद  के अध्यक्ष प्रेम बुढ़ाकोटी  ने कहा  भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्ते और कश्मीर समस्या जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर नित्यानंद का चिंतन उनकी विद्वता को रेखांकित करता है।वे  भूगोल वेता  होने के साथ एक प्रमुख  समाज सेवी भी थे. कर्यक्रम  संयोजक प्रो  महाबीर  सिंह नेगी विभागादयछ  भूगोल हे न ब गढ़वाल  वि वि ने अपने सम्बोधन  में कहा 

नौ फरवरी 1926 को आगरा के एक साधारण परिवार में जन्मे डॉ नित्यानंद ने का  शानदार शैक्षणिक रिकार्ड रहा. भूगोल विषय में गहरी रुचि, कुशाग्र बुद्धि व प्रभावी अध्यापन के साथ समयपालन और अनुशासन उनकी प्राथमिकता में रहते थे।इस अवसर  पर उन्होंने डॉ   विजयकान्त पुरोहित एवं  HAPPRC का पौध  उपलब्ध  कराने के लिये धन्यवाद  भी अदा किया. इस अवसर  पर पूर्व विभागाद्यच भूगोल प्रो  कमलेश  कुमार जिन्होंने डॉ नित्यानंद के निर्देशन  में  शोध  कार्य किया विस्तार  से अपने अनुभवों  को रखा. व  आज की पीढ़ी  को  उनसे प्रेरणा  लेनी  चाहिए.  रामप्रकाश पैनोली जो राज्य पलायन  आयोग  के सदस्य एवं  उत्तरांचल  उत्थान्न परिषद के महामंत्री  ने उनके साथ अपने अनुभवों  को साझा  किया. राजेश थपलियाल जनसंपर्क अधिकारी  अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड विधानसभा,  रमेश राणा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज सहिया देहरादून , इसके साथ  ही  डॉo  नित्यानंद  द्वारा  स्थापित मनेरी प्रकल्प जो निर्धन  छात्रों के लिये छात्रावास व अन्य  विभिन्न  समाज सेवा के कम संचलित करता है उसके प्रभारी चतर सिंह ने विस्तार  से अपने अनुभव  साझा किये. इस कार्यक्रम  के लिये  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी एवं उच्च  शिक्ष मंत्री डॉ धन सिंह का वीडियो संदेश भी प्राप्त हुआ है. इस कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सुनील सिंह एवं शैक्षणिक सत्र2019-20 के लिए छात्र आदर्श पंत को  भूगोल विषय में सर्वोच्च अंक( स्वर्ण पदक) प्राप्त करने वाले छात्रों को डॉक्टर नित्यानंद स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर नित्यानंद जी की स्मृति में वृक्षारोपण भी किय गया इस अवसर पर डॉ राजेश भट्ट व प्रो  अनीता रुडोला  द्वारा  भी सम्बोधित  किया गया . इस कार्यक्रम का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का भूगोल विभाग द्वारा  किया गया . इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मोहन पवार, प्रोफेसर केसी पुरोहित, प्रोफेसर अनिल पाल, प्रोफेसर एमएम सेमवाल, प्रोफेसर बी पी  नैथानी, डॉ  एल पी लेखेड़ा, डॉक्टर कमल बिष्ट डॉ अतुल कुमार डॉक्टर बी  सी एस नेगी, डॉ मुकेश नैथानी, डॉ भगवती पंत, डॉ लक्ष्मण चौहान डॉ उमेश गैरोला डॉ प्रेम राणा, डॉक्टर मंडल, डॉक्टर शेयरी चौधरी, सुनील सिंह, विकास सिंह, हरीश, लाल, डॉ उपेंद्र भाई पटेल सहित शोध छात्रों प्री पीएचडी छात्रों एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर छात्रों सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम जूम एप माइक्रोसॉफ्ट मीट फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर नित्यानंद की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन शोध छात्रा नेहा चौहान द्वारा किया गया. इसमें मुख्य रूप से डॉ राजेश भट्ट फैकल्टी मेंबर, डॉक्टर शेयरी चौधरी, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, नेहा चौहान, सुनील सिंह, विकास रावत व हरीश लाल सहयोग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *