एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए सुंदरलाल बहुगुणा

कोविड19 उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है और उन्हें 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कोविड वार्ड में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। उन्हें कोविड संक्रमित होने पर बीती 8 मई को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। बृहस्पतिवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि सांस लेने में परेशानी को देखते हुए कोविड पाॅजिटिव बहुगुणा जी को एनआरबीएम मास्क द्वारा 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है। उन्होंने बताया कि बीते रोज उनके फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
