कलयुगी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या फरार

कलयुगी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या फरार

electronics


गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर पंचायत के दुर्गापहाडी गाँव टोला अम्बाटांड़ में महालाल मरांडी ने अपनी ही पत्नी 32 वर्षीय बड़की रानी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी है। पत्नी के मौत के बाद पति महालाल मरांडी घर से फरार हो गया है। मौके पर मुफसील पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है वही पुलिस आगे कि कार्रवाई में जुट गई है। मृतिका के पांच बेटे है एक बाहर में काम करता है वही चार बेटे छोटे छोटे है। मृतिका की मायका थाना क्षेत्र के ही अलगुन्दा पंचायत के अलगुन्दा गाँव हैं। घटना के सम्बंध में मृतिका के मंझले बेटे 14 वर्षीय बिरेन्द्र मरांडी ने बताया कि रात में हमलोग सो गए थे जब हमलोग सुबह सोकर उठे तो देखा कि मेरी माँ बड़की रानी नीचे जमीन पर पड़ी हुई है एवं माँ के माथे से खून निकल रही थी और पिता जी घर पर नही है तथा घर का दरवाजा बंद है तथा बाहर से कुंडी लगा हुआ है। हमलोग अपनी माँ को देख कर चिल्लाने लगे तो बगल कमरे में सो रही दादी उठ कर आई और घर का दरवाजा खोली। हो हल्ला सुन कर गाँव वाले सब आये तो स्थानीय वार्ड सदस्य संजय मुर्मू ने मुफ्फसिल पुलिस तथा मुखिया प्रतिनिधि लेखो मंडल को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना से थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर एवं एसआई श्रवण कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कर्रवाई में जुट गई है। सूचना पाकर महिला की मायके से मृतिका की माँ मंझली चोंडे, पिता शिवलाल सोरेन, अलगुन्दा पंसस प्रकाश सिंह , बासुदेव टुडू, संतोष सोरेन, संकर सोरेन, जिसु हेम्ब्रम रसिक हेम्ब्रम लाखिया टुडू आदि ने शोक जताते हुए प्रसाशन से कर्रवाई की मांग की है। 

One thought on “कलयुगी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *