कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉज़िटिव

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित हो गए है और उनके द्वारा इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी गई है। ट्वीट में उन्होनें लिखा है-

कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, और मैं स्वस्थ हूँ, डॉक्टरों की निगरानी में हूँ। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मेने स्वयं को आइसोलेट कर दिया है।और जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी सावधानी बरतते हुए अपनी जांच करवां लें।

बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रिंत हुए थे। और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने बीजापुर स्थित सेफ हाउस में खुद को आइसोलेट कर लिया था। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज भी निपटाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संपर्क साधा और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लिहाजा आइसोलेट रहते हुए उन्होंने सरकारी कामकाज किया।