कोटद्वार पुलिस की तत्परता से नाबालिग से दुष्कर्म के तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

 नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के तीन अभियुक्तों को 15 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

electronics

कोटद्वार।दिनांक 19.01.2021 नागालैण्ड़ बिल्डिंग बी0ई0एल0 रोड़ कोटद्वार पौड़ी की स्थानीय लड़की के दादा द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया कि उनकी नाबालिंग पौती के साथ तीन युवको द्वारा दुष्कर्म किया गया। पीड़ित लड़की के दादा के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर दिनांक-19.01.2021 को मु0अ0स0-23/2021 धारा-376(डी) भादवि0 व 5(g)(1) पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री प्रदीप कुमार राय के निर्देशन क्षेत्राधिकारी श्री अनिल जोशी के प्रर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों एंव सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुये दिनांक 20.01.2021 को अभियुक्त आशीष और उसके 02 साथियो को कौडिया पुल कोटद्वार तथा कमला नेहरु मार्ग दुगड्डा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण अभियुक्त आशीष पुत्र जयसिंह नि0 कौड़िया बालासौड़ तिराहा थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र-18 वर्ष।

अभियुक्त मौ0 रिहान पुत्र अहमद हसन नि0 कौड़िया पुल नजीबाबाद रोड़ थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल उम्र-20 वर्ष।अभियुक्त ललित उर्फ राहुल पुत्र शान्ति लाल नि0 कमला नेहरु मार्ग दुगड्डा थाना कोटद्वार उम्र-27 वर्ष।

पंजीकृत अभियोगः मु0अ0स0-23/2021 धारा-376(डी) भादवि0 व 5(g)(1) पोक्सो अधिनियम थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी। पुलिस टीम व0उ0नि0 श्री प्रदीप नेगी म0उ0नि0 भावना भट्ट कान्स0 392 नापु0 सुधांशु चौधरीकान्स0 374 नापु0 प्रकाश खनेड़ा कान्स 263 स0पु0 सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *