कोटद्वार में बंदूक की नोंक पर हुई डकैती-जानिए पूरी घटना के बारे में

 कोटद्वार में बंदूक की नोंक पर हुई डकैती

electronics

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)


कोटद्वार। देवी रोड स्थित खुशी होटल के पीछे वाली गली में हुई डकैती

घटना सुबह लगभग 7 बजे की है ।

नकदी व ज्वैलरी पर किया हाथ साफ ।बंदूक की नोक पर की गई चोरी ।

परिजनो ने बताया कि पाँच युवक जिनकी उम्र लगभग 35 साल है ने सभी घर वालों के हाथ व मुँह बाध दिये थे ।जिसके बाद वह नकदी व ज्वैलरी ले गये । बताते चलें कि कोटद्वार देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में आज सुबह 7:00 बजे उस समय सनसनी फैल गई। मकान मालिक प्रमोद कुमार प्रजापति के घर में पांच लोग हथियारबंद लोग घर में घुसे और परिवार की महिलाओं को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर तसल्ली से पूरे घर को लूट लिया । जिससे पूरे इलाके के अंदर सनसनी फैल गई जिसकी सूचना कोटद्वार कोतवाली को दी गई जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय,  अनिल जोशी, कोतवाली नरेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं । इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है । जिस प्रकार से लूट की घटना को अंजाम दिया गया उस से आम जनता के बीच असुरक्षा की भावना पनप रही है। पुलिस टीम का कहना है कि हम साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और अपराधियों को तुरंत पकड़ कर मामले का खुलासा करेंगे।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाल समेत पुलिस टीम मौजूद

One thought on “कोटद्वार में बंदूक की नोंक पर हुई डकैती-जानिए पूरी घटना के बारे में

  1. Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalarobonus sa casino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *