कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

कोरोना काल में भी ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई

पौड़ी-कोरोना काल में भी ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई। बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई विकासखंड खिर्सू के कठूड़ गांव पहुंचे। यहां उन्होने कोरोना संक्रमण से बचाव और इस पर प्रभारी रोकथाम के लिए न केवल ग्रामीणों को आइवर मैक्टीन, मास्क, सैनेटाइजर वितरित किए, बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर बनी कोविड नियंत्रण समिति के कार्यों की समीक्षा भी की। गांव के लोग पहली बार किसी अधिकारी को अपने गांव में देखकर आश्चर्यचकित रह गए। गांव वालों का कहना था कि इस महामारी में जब सब अपनी सुरक्षा के लिए घरों के अंदर बैठे हैं तो मुख्य विकास अधिकारी उनके गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनका वह तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं वही

कठूड़ गांव पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने मौजूदा कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराने का आह़़वान भी किया। कहा कि ग्रामीण खुद भी इसके प्रति जागरुक रहे और अन्य को भी जागरुक करें। उन्होने प्रशासन के अलावा रेड क्रास समिति की ओर से प्राप्त सामग्री का वितरण भी किया। कोविड नियंत्रण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी भटगाई ने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जानी चाहिए। किसी भी प्रकार के बुखार प्रतीत होने पर ग्राम प्रधान को सूचित किया जाना चाहिए। उन्होने आइवर मैक्टीन की गाेलियों को खाने के तौर तरीके भी ग्रामीणों को बताए।