उत्तराखंड देहरादून – आज भी प्रदेश में 3012 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।

इसके साथ ही 27 लोगो की मौत हुई है जबकि 734 लोग आज ठीक होकर घर गए ।
आपको बता दे जी अबतक उत्तराखंड में 1919 लोगों की मौत चुकी है,
देहरादून 999, हरिद्वार 796, नैनीताल 258, पौड़ी 80, टिहरी 137, उधम सिंह नगर में 565 केस आये है।
राज्य में 21014 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या
हो गई है।
