गजब-रूद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग की बांटी गई आइसोलेट किट से सामान गायब-ऐसे में कैसे हारेगा कोरोना

 रामरतन  सिंह पवांर/जखोली

electronics

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जाने वाले आइसोलेट  किट मे उपलब्ध नही है पूरा सामान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई आइसोलेट किट


आखिर कौन हाथ साफ कर रहा है आइसोलेट किट पर……

 जखोली-गाँवो मे  सैंपलिंग के बाद  पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा


 


आइसोलेशन किट देने का इन्तजाम तो कर दिया है, मगर इस आइसोलेशन किट को लेकर जनप्रतिनिधियों मे संशय बना है है।ज्ञात हो कि विगत दिनो ग्राम पंचायत पालाकुराली मे स्वास्थ्य विभाग द्वार टेस्टिंग के  दौरान पाँच लोग कोरोना  पॉजिटिव पाये गये थे। रिपोर्ट आते ही उन व्यक्तियो को होम आइसोलेशन करवाया गया.बता दें कि  पॉजिटिव आये व्यक्तियो की तबियत न बिगड़ जाय तुरन्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किट ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह व्यक्ति स्वास्थ्य होने हेतु किट मे उपलब्ध दवाइयों का प्रयोग कर सके। लेकिन पालाकुराली के प्रधान का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी किट पर लिखित दवाइयों के विवरण के अनुसार पूरी सामग्री किट मे उपलब्ध नही है।

जबकि  आइसोलेट किट वाले डिब्बे मे दिये गये विवरण के अनुसार तीन सतह वाला मास्क,पल्स  आक्थसीमीटर थर्मामीटर,हैंड सेनेटाइजर, बायोमेडिकल वेस्ट(एम डब्लू)थैला,जिंक विटामिन सी, विटामिन डी,आइवरमेक्टिन की गोलियां,आदि सामान मौजूद रहता है।लेकिन डिब्बे मे केवल

एक मास्क, ग्लब्स और दो पते दवाइयों के आलावा कुछ नही है

बात चीत के दौरान प्रधान कमला देबी ने बताया है कि बिमार व्यक्तियो को  आइसोलेट किट देने के नाम पर प्रशासन आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

आखिर सवाल इस बात है कि  आइसोलेट किट के अन्दर रखा सामान कहाँ गायब हो रहा है।

न जाने कितने ग्राम पंचायतो मे स्वास्थ्य विभाग इस प्रकार आधा अधूरे सामान को भेज रहे है।

आखिर ये सामान कहाँ जा रहा है

और कौन निकाल रहा है ये अब जाँच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *